नीरज चोपड़ा से बोले पीएम मोदी, ‘पानीपत ने पानी पिला दिया’
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. नीरज ने अपनी इस ऐतिहासिक कामयाबी पर कहा कि उन्हें कभी भी ओलंपिक का दबाव महसूस नहीं हुआ. इस कामयाबी के बाद नीरज को चारों तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज को फ़ोन करके उन्हें बधाई दी.
नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं. उनकी जीत का जश्न सेना के जवानों ने भी मनाया. भारत ने पहली बार ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीता है. नीरज की इस बड़ी कामयाबी पर कई हस्तियों ने बधाई दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)