भारतीय महिला हॉकी टीम को पीएम मोदी ने फ़ोन पर क्या कहा?
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक से चूक गई. एक कड़े मुकाबले में भारत को ग्रेट ब्रिटेन ने 4-3 से हराया.
लेकिन इस हार के बाद भी टीम इंडिया के प्रदर्शन की खूब तारीफ़ हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन करके सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कॉल के ज़रिए खिलाड़ियों से बात की. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आपने हमारा दिल जीत लिया. देश की कई हस्तियों ने भी भारतीय महिला खिलाड़ियों की तारीफ़ की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)