हॉकी टीम के कप्तान और कोच से पीएम मोदी ने फोन पर क्या बात की?

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से फ़ोन पर बात की और बधाई दी. पीएम मोदी ने चीफ़ कोच ग्राहम रीड और असिस्टेंट कोच पीयूष दुबे से भी बात की. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी हॉकी टीम से बात की. उन्होंने कहा कि वो भुवनेश्वर में टीम के स्वागत के लिए उत्साहित हैं. टीम इंडिया की जीत पर नेताओं और अभिनेताओं ने भी बधाई दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)