कश्मीर प्रीमियर लीग क्या है और बीसीसीआई-पीसीबी क्यों भिड़े?

वीडियो कैप्शन, कश्मीर प्रीमियर लीग क्या है और बीसीसीआई पर पीसीबी क्यों लगा रहा धमकाने का आरोप?

भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को काफ़ी पसंद किया जाता है और दोनों देशों के बीच हमेशा रहने वाला तनाव भी जगज़ाहिर है. इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट को लेकर तनाव पैदा होता दिख रहा है. हालांकि, भारत की ओर से आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है लेकिन कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के बयानों के बाद यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर काफ़ी संजीदा है. इस टूर्नामेंट का नाम है 'कश्मीर प्रीमियर लीग' (केपीएल) जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुमति दी है. 6 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है लेकिन उससे पहले ही यह विवादों में घिर गया है.

स्टोरी: टीम बीबीसी

आवाज़: मोहम्मद शाहिद

वीडियो एडिटिंग: रुबाइयत बिस्वास

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)