यूरोप में भारी बारिश बनी आफ़त
जर्मनी में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ ने हालात ख़राब कर दिए हैं. अब मर्केल सरकार से मांग की जा रही है कि वो बाढ़ग्रस्त इलाकों को राहत देने के अपने वित्तीय मदद के वादे को पूरा करे. बाढ़ की वजह से अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद, चांसलर एंगेला मर्केल ने दुख जताया और कहा कि ये एक विनाशकारी बाढ़ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)