कोरोना के बीच अब नोरोवायरस का क़हर कहां?
इंग्लैंड में नोरोवायरस यानी विंटर वोमिटिंग वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक़ पिछले पांच हफ़्तों में यहां इस वायरस संक्रमण के 154 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
पिछले पांच सालों में इसी दौरान औसतन 53 मामले दर्ज किए जाते थे. इनमें से ज़्यादातर मामले शिक्षण संस्थानों ख़ासतौर पर छोटे बच्चों के स्कूलों में दर्ज किए गए हैं. अचानक उल्टी होना और पेट ख़राब होना नोरोवायरस संक्रमण के लक्षण हैं.
इस बीमारी के लक्षणों में तेज़ बुखार, पेट और बदन में दर्द के साथ-साथ उल्टियां आना भी शामिल है. संक्रमित होने के एक से दो दिन बाद ये लक्षण दिखाई देते हैं.
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: गुरप्रीत सैनी
वीडियो एडिटिंग: रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)