बर्लिन में हिटलर का ‘गुरूर’ तोड़ने वाला खिलाड़ी

वीडियो कैप्शन, बर्लिन में हिटलर का ‘गुरूर’ तोड़ने वाला खिलाड़ी

चार साल में एक दफ़ा होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में दुनिया का जो खिलाड़ी मेडल तक पहुंचता है, वो इतिहास में ख़ास जगह बना लेता है.

लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने इस इतिहास के भीतर अपनी ख़ास कहानी लिखी है. जेसी ओवेंस या जेम्स क्लीवलैंड ओवेंस एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं.

अमेरिका का वो ट्रैक एंड फ़ील्ड एथलीट जिनका ब्रॉड जंप (लॉन्ग जंप) का वर्ल्ड रिकॉर्ड 25 साल तक कोई नहीं छू सका और जिन्होंने 1936 के बर्लिन ओलंपिक में चार गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया में तहलका मचा दिया था.

ओलंपिक में उनकी इस कामयाबी को एडोल्फ हिटलर की ‘बड़ी हार’ बताया जाता है. देखिए, जेसी ओवेंस की कहानी.

प्रस्तुतिः विदित मेहरा

वीडियो एडिटिंगः मनीष जालुई

स्क्रिप्टः भरत शर्मा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)