उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, महिला से अभद्रता
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव हो रहे हैं. 8 जुलाई को नामांकन था और इस दौरान कई जगह हिंसा, गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं. कन्नौज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, गोरखपुर, बहराइच से हिंसा की ख़बरें मिली हैं.
इन इलाक़ों में पुलिस ख़ुद अपना बचाव करती दिखी. लखीमपुर खीरी में एक महिला ज़िला पंचायत सदस्य के साथ अभद्रता की गई. कई जगहों से पत्रकारों पर भी हमले की ख़बर है. सिद्धार्थनगर में पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय की गाड़ी तोड़ने और उनके साथ भी अभद्रता करने के वीडियो सामने आए हैं. यूपी के एडीजी क़ानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी.
वीडियो: समीरात्मज मिश्र, बीबीसी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)