दक्षिण चीन सागर को लेकर दुनिया से लड़ने को क्यों है तैयार चीन? - Duniya Jahan
बीते कई सालों से चीन को लेकर जो एक मुद्दा चर्चा में रहा है वो है दक्षिण चीन सागर यानी साउथ चाइना सी.
समुद्र के इस इलाक़े पर चीन अपना दावा करता है. एक महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत वो यहां नए द्वीप बना रहा है. लेकिन चीन के अलावा पांच और मुल्क भी साउथ चाइना सी के कुछ हिस्सों पर दावा करते हैं. वहीं अमेरिका, यहां तक कि नैटो भी इस इलाक़े में चीन की हरकतों को लेकर कई बार चिंता ज़ाहिर कर चुके हैं.
जानकारों का मानना है कि साउथ चाइना सी का विवाद महज़ कुछ देशों का झगड़ा नहीं बल्कि विश्व मानचित्र में आ रहे नए बदलाव की ओर इशारा है और आने वाले वक्त में ये बड़े संघर्ष का कारण बन सकता है.
इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही पड़ताल कर रहे हैं कि वो क्या वजह है कि चीन हर हाल में साउथ चाइना सी पर अपना कब्ज़ा चाहता है?
प्रेज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा
प्रोड्यूसर: मानसी दाश
वीडियो प्रोडक्शन: देवाशीष कुमार
ऑडियो मिक्सिंग: तिलकराज भाटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)