तेलंगाना का वो मंदिर, जो पूरी तरह काले पत्थरों से बनाया गया है
यादगिरी गुट्टा हैदराबाद से करीब 80 किलोमीटर दूर है. यह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी का क्षेत्र है. हिंदुओं का मानना है कि भगवान विष्णु ने यहां एक गुफ़ा में लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के रूप में दर्शन दिया था. तेलंगाना के मौजूदा मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने इसके पुनर्निर्माण की योजना बनाई और पंच नरसिंह क्षेत्र को विकसित करने के लिए 1200 करोड़ रुपये का बजट रखा. तेलंगाना सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए सरकारी ख़ज़ाने से पैसा इस्तेमाल किया. मूर्तिकारों का कहना है कि पूरी दुनिया में ये अनोखा हिंदू मंदिर है जिसे बनाने में काले पत्थर का इस्तेमाल हुआ है. यहां तक कि दीवारों और गुंबदों में भी.
वीडियो: बाला सतीश और नवीन कुमार के, बीबीसी तेलुगू
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)