पीएम मोदी से चिराग पासवान को क्यों और कितनी उम्मीदें हैं?

वीडियो कैप्शन, चिराग पासवान ने एलजेपी में घमासान और पीएम मोदी के बारे में क्या कहा?

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग़ पासवान का कहना है कि मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री और भाजपा की ओर से साथ नहीं मिलने से उन्हें निराशा हुई है, लेकिन हनुमान के तौर पर उनका पूरा भरोसा राम पर बना हुआ है. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर चाचा पशुपति पारस की कोई महत्वाकांक्षा थी तो वो बताते, उनके कहने पर वे अध्यक्ष पद भी छोड़ सकते थे, चिराग़ ने यह भी कहा है कि तेजस्वी यादव से उनकी बातचीत होती रहती है और इस दौर में भी हुई है. उन्होंने कहा है कि वो बिहार की जनता के बीच जाएंगे और उनका भरोसा हासिल करेंगे. चिराग ने कहा कि अपने ही लोगों ने उनका साथ छोड़ा है तो वे क्या किसी से शिकायत रखेंगे?

वीडियो: प्रदीप कुमार और पीयूष नागपाल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)