जम्मू कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक का हासिल क्या?

वीडियो कैप्शन, जम्मू कश्मीर पर अहम बैठक में क्या हुआ?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक की.

क़रीब चार घंटे तक चली बैठक में कश्मीर के आठ दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल थे.

मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू कश्मीर में ज़मीनी स्तर पर लोकतंत्र को मज़बूत करना केंद्र की प्राथमिकता है.

उन्होंने ये भी कहा कि वहां परिसीमन का काम जल्द पूरा होना चाहिए ताकि चुनाव हों और जम्मू कश्मीर को एक चुनी हुई सरकार मिल सके. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि बातचीत बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई.

सभी नेताओं ने लोकतंत्र और संविधान के प्रति प्रतिबद्धता जताई और जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मज़बूत करने पर बल दिया.

बैठक ख़त्म होने के बाद जम्मू कश्मीर के नेताओं ने मीडिया से बात की. आइए सुनते हैं उन्होंने क्या कहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)