लाहौर में हाफ़िज़ सईद के घर के पास बम धमाका
पाकिस्तान में लाहौर के जौहर टाउन में हुए एक धमाके में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है और 14 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घायलों में से चार की स्थिति गंभीर है. लाहौर के कमिश्नर कैप्टन (रिटायर्ड) उस्मान यूनिस का कहना है कि जिस गली में धमाका हुआ, वहां एक गड्ढा हो गया है.
मौके पर एक कार और मोटरबाइक भी है, जो पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने कहा कि धमाके की जगह को देखकर नहीं लगता कि ये आत्मघाती हमला होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)