गुरू - एपिसोड 2: शोषण दर शोषण

वीडियो कैप्शन, गुरू - एपिसोड 2: शोषण दर शोषण

शिवानंद आश्रम जूली की ज़िंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा था. यहाँ जूली शोषण का शिकार बनीं. जूली चाह कर भी वहाँ से नहीं निकल पाईं. लेकिन क्यों?

दो दशक बाद जूली ने ख़ुद को इंसाफ़ दिलाने के लिए फ़ेसबुक पर अपनी कहानी शेयर की. जूली की सोशल मीडिया पोस्ट ने दो और महिलाओं को भी आवाज़ उठाने की हिम्मत दी.

बीबीसी हिंदी की ख़ास पेशकश- गुरू की दूसरी कड़ी में बीबीसी संवाददाता इशलीन कौर से सुनिए जूली, पामेला और ल्यूसील की कहानी.

बीबीसी की इस ख़ास सिरीज का पहला एपिसोड यहां देखें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)