इस शख़्स को ‘ब्लड मैन ऑफ़ कश्मीर’ क्यों कहते हैं?
श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में रहने वाले शाबिर हुसैन ख़ान को 'ब्लड मैन ऑफ़ कश्मीर' कहा जाता है. बीते दिनों उन्होंने 174वीं बार रक्तदान किया है.
शाबिर ने साल 1980 में एक मरीज़ के लिए पहली बार रक्तदान किया था. उस मरीज़ की जान बच गई थी जिसके बाद शाबिर ने आगे भी रक्तदान करने के बारे में सोचा.
शाबिर हुसैन का ब्लड ग्रुप O नेगेटिव है. पहले संपर्क के साधन नहीं थे तो लोग उन तक आसानी से पहुंच नहीं पाते थे. शाबिर कहते हैं कि उन्होंने कभी धर्म या जाति देखकर रक्तदान नहीं किया. देखिए, बीबीसी के लिए माजिद जहांगीर की रिपोर्ट.
वीडियो एडिटिंग: देवाशीष कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)