चाचा पारस को चिराग से आख़िर दिक़्क़त क्या है?
लोक जनशक्ति पार्टी यानी एलजेपी में जारी अंदरूनी कलह बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है. पार्टी में चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच खींचतान जारी है.
बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद के साथ ख़ास बातचीत में पशुपति कुमार पारस ने दावा किया कि पार्टी की कमान अब उनके हाथ में है और पार्टी में आक्रोश की वजह से चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से हटाया गया.
लेकिन चिराग गुट का आरोप है कि पशुपति कुमार ने अपने दिवंगत भाई के साथ धोखा किया है और केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जगह पाने और बिहार में नीतीश कुमार के साथ दोबारा हाथ मिलाने के लिए ये सब किया है. इन सब आरोपों पर उन्होंने क्या जवाब दिया. देखिए...
वीडियो एडिट: मनीष जालुई
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)