मिल्खा के बारे में क्या बोले अब्दुल खालिक़ के बेटे?

वीडियो कैप्शन, मिल्खा के बारे में क्या बोले अब्दुल खालिक़ के बेटे?

मिल्खा सिंह के जाने पर यूं तो पूरी दुनिया से शोक संदेश आ रहे हैं, लेकिन उस दौर में उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहे पाकिस्तान के अब्दुल खालिक़ का परिवार ख़ास तौर पर ग़मज़दा है. बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री ने खालिक़ के बेटे और कोच मोहम्मद एजाज़ से बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह मिल्खा ने अहम मुक़ाबले में खालिक़ को हराया था और किस तरह से इसके बाद दोनों के बीच सम्मान और स्नेह का रिश्ता बन गया.

वीडियो: शुमाइला जाफ़री, बीबीसी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)