32 साल की उम्र में ‘दुनिया जीतने वाले’ सिकंदर की कहानी
मेसिडोनिया के रहने वाले सिकंदर का जन्म 356 ईसा पूर्व में हुआ था. मेसिडोनिया उत्तरी यूनान से बाल्कन तक फैला हुआ इलाक़ा था. उनके पिता की उनके ही एक सुरक्षा गॉर्ड ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद एक नए राजा के बनने का संघर्ष शुरू हुआ. इस संघर्ष में उन्होंने अपने सभी विरोधियों का सफाया कर दिया और 20 साल की उम्र में राजा बन गए. इसके बाद सिकंदर ने 12 वर्षों तक शासन किया. उन्होंने अपने सैनिकों के साथ 12 हज़ार मील की विजय यात्रा की. देखिए सिकंदर महान की कहानी.
स्टोरीः हुसैन असकारी
आवाज़ः नवीन नेगी
ऑडियो मिक्सिंगः अजीत सारथी
वीडियो एडिटिंगः शुभम कौल
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)