COVER STORY: युवाओं की नौकरियों पर कोरोना की तगड़ी मार
कोरोना की महामारी ने दुनियाभर में युवाओं के रोज़गार पर असर डाला है. कइयों की नौकरी चली गई तो कइयों की तनख़्वाह कम हो गई और कई ऐसे हैं जो पढ़ाई और प्रशिक्षण पूरी कर रोज़गार के लिए तैयार हैं लेकिन अर्थव्यवस्था में रोज़गार ही नहीं है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने चेतावनी दी है कि एक पूरी पीढ़ी इस गंभीर हालात से प्रभावित हो सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)