गलवान: एक साल में भारत-चीन के बीच क्या हुआ?

पिछले साल 15 जून को लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच ख़ूनी संघर्ष हुआ. इस सरहद पर 40 साल बाद हुई इस तरह की हिंसा में भारत ने अपने 20 सैनिकों को खोया, जबकि चीन ने काफ़ी बाद में जाकर माना कि इस टकराव में उसके चार सैनिक मारे गए हैं.

रातोंरात बलवान घाटी, अंतरराष्ट्रीय हॉटस्पॉट में तब्दील हो गया. इस घटना के बाद दोनों देशों ने अपनी रणनीति में बदलाव लाने की कोशिश की और कई ऐसे क़दम उठाए, जिनका असर आज भी महसूस किया जाता है. गलवान घाटी के टकराव से आज तक बीते 365 दिनों का ब्योरा 365 सेकेंड में, आप भी देखिए.

रिपोर्टर: जुगल आर पुरोहित

एडिटिंग: देबलिन रॉय

एडिशनल इनपुट: मार्टिन यिप, बीबीसी चाइनीज़

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)