मिज़ोरम: दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया का निधन

वीडियो कैप्शन, मिज़ोरम: दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया का निधन

पूर्वोत्तर भारत के मिज़ोरम राज्य को उसकी खूबसूरती के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन इस राज्य में ही दुनिया का सबसे बड़ा माना जाने वाला परिवार भी रहता है.

बीते दिन इस परिवार के मुखिया ज़ियोना चाना का निधन हो गया. परिवार के मुखिया ज़ियोना चाना 76 साल के थे.

ख़बरों के मुताबिक़, उनकी 38 पत्नियां हैं और इन 38 पत्नियों से 89 बच्चे. उन्होंने ने रविवार को आख़िरी सांस ली. उन्हें डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन की शिकायत थी.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल के निदेशक लालरिंटलुआंगा झाऊ के हवाले से लिखा है, "बीते तीन दिनों से बक्तावंग गांव में उनके आवास पर ही उनका इलाज किया जा रहा था लेकिन उनकी हालत जब बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."

स्टोरी: टीम बीबीसी

आवाज़: पायल भुयन

वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)