COVER STORY: क्वाड में भारत की सक्रियता से चीन क्यों इतना परेशान?
सालों पुराने सीमा विवाद के बावजूद भारत और चीन के बीच छोटी मोटी झड़पों के अलावा कई दशकों तक कोई गंभीर हिंसा नहीं हुई थी.
यह स्थिति पिछले साल गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद बदल गई. जहाँ एक ओर लद्दाख में चल रहा सीमा संघर्ष एक साल बाद भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, वहीं भारत ने इसी दौरान क्वाड देशों के गठबंधन के प्रति गर्मजोशी दिखाई है.
क्या क्वाड समूह में भारत की सक्रिय भागीदारी चीन के लिए सीधा सन्देश है? बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव इस खास रिपोर्ट में.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)