कोरोना से चीन-पाक व्यापार पर असर
समुद्र तल से 5000 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद ख़ुंजराब दर्रा चीन और पाकिस्तान के बीच बड़ा व्यापार मार्ग है. चीन और पाकिस्तान के बीच 1985 में हुए समझौते के तहत गिलगित बल्तिस्तान और चीन के शिंजियांग प्रांत में रहने वाले लोग इस रास्ते के ज़रिए व्यापार कर सकते हैं. सीमा पार से होनेवाला कारोबार यहां के स्थानीय लोगों की कमाई का मुख्य ज़रिया है. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान इस रास्ते को बंद कर दिया गया था 31 मई को आंशिक रूप से ये रास्ता दोबारा खोला तो गया है लेकिन स्थानीय कारोबारी अभी भी सीमा पार नहीं जा सकते. देखिए हमारे सहयोगी खालिद हुसैन की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)