एक आंख वाले हमास प्रमुख मोहम्मद ज़ाएफ़ की कहानी
हमास प्रमुख मोहम्मद ज़ाएफ़ के बारे में ज़्यादातर जानकारियाँ हमें इसराइली या फ़लस्तीनी मीडिया रिपोर्ट से मिलती हैं.
उनके मुताबिक़ ज़ाएफ़ का जन्म 1965 में ग़ज़ा के ख़ान यूनिस शरणार्थी कैंप में हुआ था. उस वक़्त वहाँ मिस्र का क़ब्ज़ा था.
उनका नाम मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मरसी रखा गया था, लेकिन उनकी खानाबदोश जीवनशैली और इसराइली हवाई हमलों के बचने के लिए लगातार भागते रहने के कारण उन्हें ज़ाएफ़ कहा जाने लगा.
जब हमास बना था, तब वो एक युवा रहे होंगे. 1980 में वो इस गुट से जुड़े. इसराइल के खिलाफ़ सशस्त्र विद्रोह के लिए तैयार रहने वाले ज़ाएफ़ जल्द ही हमास की सैन्य इकाई के इज़ेदिन अल-कसम ब्रिगेड में एक जाना पहचाना नाम बन गए.
स्टोरीः जोशुआ नेवेट
आवाज़ः विशाल शुक्ला
वीडियो एडिटः बुशरा शेख़
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)