चीन को यूरोप का एक छोटा सा देश ऐसे दे रहा है चुनौती

वीडियो कैप्शन, चीन को यूरोप का एक छोटा सा देश ऐसे दे रहा है चुनौती

यूरोप के एक छोटे देश लिथुआनिया ने चीन की अगुआई वाले सीईईसी (चीन और मध्य-पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच सहयोग) से अलग होने का फ़ैसला किया है.

28 लाख से भी कम आबादी वाले लिथुआनिया के इस फ़ैसले को सीधे-सीधे चीन को चुनौती देना माना जा रहा है. वर्ष 2012 में चीन ने ये सहयोग फ़ोरम बनाया था.

इसे 17+1 भी कहा जाता है. लिथुआनिया ने न सिर्फ़ अपने को इस फ़ोरम से अलग किया है, बल्कि बाक़ी सदस्य देशों से भी हटने की अपील की है.

स्टोरी: टीम बीबीसी, आवाज़: मोहम्मद शाहिद, वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)