भारत में कोरोना की दूसरी लहर का पीक आ चुका है?

वीडियो कैप्शन, भारत में कोरोना की दूसरी लहर का पीक आ चुका है?

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया था. अस्पताल में मरीज़ों को बेड नहीं मिल रहे थे, तो श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में लोगों के अंतिम संस्कार के लिए जगह की कमी होने लगी थी.

लेकिन पिछले कुछ दिनों में देश में संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन हर दिन मरने वालों की संख्या अभी भी 4 हज़ार से अधिक है. पिछले हफ़्ते के डेटा के मुताबिक़ नए मामलों की संख्या कम हो ही रही है, साथ ही सात दिनों का औसत (मूविंग एवरेज) भी कम हुआ है.

साथ ही संक्रमण दर और अस्पतालों में भरे हुए बेड की संख्या भी गिरी है. छह मई को भारत में संक्रमण के क़रीब 4,14,000 नए मामले दर्ज किए गए थे. महामारी के दौरान एक दिन में संक्रमितों की ये सबसे अधिक संख्या थी.

स्टोरी: विजदान मोहम्मद कावूसा

आवाज़: प्रज्ञा सिंह

वीडियो एडिटिंग: बुशरा शेख़

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)