ओलंपिक 2021: क्यों नाराज़ है जापान के लोग?
टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में अब महज़ दो महीने ही बाक़ी हैं लेकिन जापान के 80 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि खेल रद्द कर दिए जाएं. इस सप्ताह हुए एक पोल में ये बात सामने आई. जापान कोरोना संक्रमण की चौथी लहर से जूझ रहा है ऐसे में यहां के लोगों के मुताबिक़ ओलंपिक करवाना एक अच्छा आयडिया नहीं है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के मुताबिक़ खेलों का आयोजन पूरी तरह से सुरक्षित होगा. जापान से बीबीसी संवाददाता रुपर्ट विंगफ़ील्ड हेज़ की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)