इसराइल को रोकने के लिए क्या रणनीति अपना रहा है सऊदी अरब?
संयुक्त राष्ट्र में सऊदी अरब के स्थायी प्रतिनिधि अब्दुल्लाह अल-मौलामी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोज़किर से मुलाक़ात की क्योंकि सऊदी अरब फ़लस्तीन राष्ट्र के गठन के लिए इस्लामिक आंदोलन का नेतृत्व करता है.
महासभा के अध्यक्ष के साथ बैठक का मक़सद यही था कि इसराइल के हमलों के बारे में उन्हें बताया जा सके ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाह से नागरिकों की सुरक्षा के उचित क़दम उठाने का आग्रह किया जा सके.
संयुक्त राष्ट्र में फ़लस्तीनी मुद्दों का समर्थन करने वालों में सऊदी अरब हमेशा से अव्वल रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय समुदायों के आगे भी वो उनके मुद्दों का समर्थन करता रहा है.
स्टोरी: टीम बीबीसी, आवाज़: गुरप्रीत सैनी, वीडियो एडिटिंग: देबलिन रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)