इसराइल ने ग़ज़ा पर फिर किया हमला, हमास ने भी दागे रॉकेट
फ़लस्तीनी चरमपंथियों और इसराइली सेना के बीच संघर्ष एक सप्ताह बाद भी जारी है. सोमवार सुबह इसराइली सेना ने गज़ा के कई इलाकों पर 80 हवाई हमले किए हैं.
इससे थोड़ी देर पहले फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने दक्षिणी इसराइल में रॉकेट हमले किए. गज़ा के कई इलाक़ों में पौ फटने से पहले हुए ये हमले लड़ाई छिड़ने के बाद से सबसे ज़बरदस्त हमले थे.
इसराइल ने कहा है कि उसने चरमपंथी गुट हमास और उसके कई कमांडरों के घरों को निशाना बनाया है, मगर मुख्य सड़कों और बिजली लाइनों को भी नुक़सान हुआ है.
इससे पहले गज़ा स्थित फ़लस्तीनी अधिकारियों ने एक सप्ताह से जारी संघर्ष में रविवार को हुई हिंसा को सबसे "ख़ूनी दिन" बताया. उन्होंने कहा कि रविवार को इसराइली हवाई हमले में 42 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं.
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़: विशाल शुक्ला
वीडियो एडिटिंग: देबलिन रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)