कोरोना: पाकिस्तान और भारत के दूसरे पड़ोसियों के क्या हैं हाल?- Cover Story
भारत में लगातार दूसरे दिन चौबीस घंटों में कोरोना के चार लाख से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और लगभग चार हज़ार लोगों की मौत हो गई है.
लेकिन विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि असल आंकड़ा इससे कहीं बहुत ज़्यादा हो सकता है.
अब वायरस देश के छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में भी फैल रहा है जहां स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही कमज़ोर है. कई जगहों पर अस्पताल हैं तो डॉक्टर नहीं और कहीं डॉक्टर हैं तो अस्पताल में उपकरण नहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी की भी हालत बहुत बुरी है.
वहीं भारत के पड़ोसी देशों में भी कोरोना की दूसरी लहर का ख़तरा बढ़ रहा है. वहां हालात भारत जितने ख़राब नहीं हैं लेकिन विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारें और नागरिक लापरवाही बरतते रहे तो स्थिति बेक़ाबू होने में वक़्त नहीं लगेगा.
देखिए बीबीसी संवाददाताओं की भेजी रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)