पश्चिम बंगाल में कैसे चला ममता बनर्जी का जादू?

वीडियो कैप्शन, बंगाल में कैसे चला ममता बनर्जी का जादू?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से एक नारा दिया था - 'खेला होबे' यानी 'खेल होगा'.

अबकी बार दो सौ पार के नारे के साथ अपनी पूरी ताक़त और संसाधनों के साथ सत्ता हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी बीजेपी अपनी मंज़िल की आधी दूरी भी नहीं तय कर सकी है. सत्ता की हैट्रिक बनाने के बाद टीएमसी और उसके समर्थकों में जहाँ जश्न का माहौल है, वहीं बीजेपी में अब इस हार का ठीकरा केंद्रीय नेतृत्व पर फोड़ा जाने लगा है.

पश्चिम बंगाल में इस साल की शुरुआत से ही बीजेपी ने जिस आक्रामक तरीक़े से टीएमसी सरकार पर हमले के साथ बड़े पैमाने पर चुनाव अभियान छेड़ा था, उससे कई बार राजनीतिक हलकों में भी भगवा पार्टी के सत्ता में आने या टीएमसी को काँटे की टक्कर देने जैसी संभावनाएँ जताई जाने लगी थीं.

स्टोरी: प्रभाकर मणि तिवारी

आवाज़: नवीन नेगी

वीडियो: देबलिन रॉय

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)