पश्चिम बंगाल में ममता को बड़ी बढ़त, जश्न हुआ शुरू

वीडियो कैप्शन, पश्चिम बंगाल में ममता को बड़ी बढ़त, जश्न हुआ शुरू

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझानों के साथ ही जश्न शुरू हो गया है. अलग-अलग पार्टी के समर्थक अपने उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे हैं. पश्चिम बंगाल के रुझानों में ममता बनर्जी की टीएमसी को निर्णायक बढ़त मिलती दिख रही है. चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद टीएमसी समर्थक सड़कों पर जश्न मना रहे हैं. असम के रुझानों में बीजेपी एक बार फिर जीत की तरफ जाती दिख रही है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बीजेपी को बहुमत मिलने की बात कही. तमिलनाडु में डीएमके सत्ता में लौटती हुई दिख रही है. चेन्नई में डीएमके समर्थक जश्न मनाते देखे गए केरल में इस बार सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड टूटता दिख रहा है. यहां एलडीएफ़ दोबारा सरकार बनाती हुई दिख रही है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)