बिना इंसान समुद्री यात्रा पर निकला ख़ास जहाज़

अब से 400 साल पहले एक ब्रितानी जहाज़ मेफ़्लॉवर ने अटलांटिक महासागर को पार किया था. अब 400 साल बाद ब्रितानी शहर प्लेमथ में एक टीम इसी उपलब्धि को दोहराने की योजना बना रही है... लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. इस बार इस जहाज़ पर कोई इंसान नहीं होगा. 14 लाख डॉलर से बना ये 'रोबोट जहाज़' इस महीने अपना सफ़र शुरू करेगा. देखिए पॉल कार्टर की ये रिपोर्ट...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)