प्रिंस फ़िलिप से मिलने वाली भारतीय लड़की

वीडियो कैप्शन, साल 2007 में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन पर प्रिंस फ़िलिप से मिली थीं दिशा जोशी

ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा, प्रिंस फ़िलिप को शनिवार को दफ़न किया जाएगा. 9 अप्रैल को 99 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

जीवनभर उन्होंने अनगिनत कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साल 2007 में उन्होंने वेस्ट यॉर्कशर के ब्रैडफ़र्ड में महारानी के साथ एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था.

इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु वहां मौजूद थे. इनमें दिशा जोशी भी थीं, जिनकी उम्र उस वक़्त सिर्फ़ नौ साल थी. बीबीसी संवाददाता शबनम महमूद से बात करते हुए दिशा ने उस दिन को याद किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)