पाकिस्तान के लाहौर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प
पाकिस्तान में धार्मिक नेता हुसैन रिज़वी और उनके सहयोगियों की गिरफ़्तारी हुई. हुसैन रिज़वी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी (टीएलपी) के नेता हैं. उन पर आतंकवाद विरोधी क़ानून और लोक व्यवस्था अध्यादेश के तहत मामला दर्ज किया गया. हुसैन रिज़वी की गिरफ़्तारी के बाद लाहौर में कई जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला किया. पुलिस के अनुसार कुल 87 पुलिसकर्मी घायल हुए. इस दौरान 79 प्रदर्शनकारियों को लाहौर में गिरफ़्तार किया गया. वहीं टीएलपी ने वीडियो जारी कर दावा किया कि पुलिस ख़ुद तोड़फोड़ कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
वीडियोः बीबीसी उर्दू