ये मज़दूर किस डर से दोबारा घर लौटने लगे हैं?

पिछले साल जब कोरोना के चलते भारत में अचानक लॉकडाउन लगा तब लाखों प्रवासी मज़दूरों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कोरोना को रोकने के लिए रातोंरात कामकाज पर ब्रेक लगाया गया. लेकिन इससे रोज़ की दिहाड़ी-मज़दूरी करने वाले कामगार बेरोज़गार हो गए और उनका भविष्य अधर में लटक गया.

डर और निराशा के माहौल में लाखों पुरुष, महिलाएं और बच्चे सैंकड़ों किलोमीटर का सफर कर अपने घरों की तरफ चल पड़े. अब एक बार फिर भारत में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं.

प्रवासी मज़दूरों को फिर से लॉकडाउन का डर सताने लगा. भारत में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन की बात चल रही है. यहां नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जारी है.

वीडियोः अंशुल वर्मा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)