भारत में क्या कोरोना वैक्सीन का स्टॉक ख़त्म हो रहा है?

वीडियो कैप्शन, कोरोना वैक्सीन क्या भारत में ख़त्म हो गई है?

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी की बात सही नहीं है.

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना की स्थिति को लेकर ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स के साथ हाई लेवल मीटिंग की.

उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे तक देशभर में अब तक वैक्सीन के 9,43,34,262 डोज़ दिए जा चुके हैं और बीते 24 घंटों में वैक्सीन के कुल 36,91,511 डोज़ दिए गए हैं.

डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि देशभर में 149 ज़िले ऐसे हैं जहां बीते सात दिनों में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)