भारत, पाकिस्तान और चीन की अर्थव्यवस्था के बारे में आईएमएफ़ ने क्या कहा?

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ ने आर्थिक विकास दर को लेकर जनवरी में जो अनुमान लगाए थे अब उनमें कुछ बदलाव किया है. इन बदलावों के बाद भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को चीन से आगे रखा गया है.

दरअसल आईएमएफ़ ने जनवरी में 2021-22 के दरम्यान भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.5 फ़ीसद की दर से आगे बढ़ने का अनुमान लगाया था. लेकिन अब इसमें बदलाव कर 2021-22 के लिए सालाना वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत की आर्थिक वृद्धि दर बढ़कर 12.5 फ़ीसद पर पहुँचने का अनुमान लगाया गया है. यह न केवल जनवरी के अनुमानों से काफी बेहतर है बल्कि चीन की तुलना में भी कहीं ज़्यादा है.

आईएमएफ़ ने 2021-22 के दरम्यान चीन की अनुमानित आर्थिक वृद्धि दर को 8.6 फ़ीसद पर रखा है. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि दुनिया की शीर्ष पाँच अर्थव्यवस्थाओं में चीन ही एकमात्र ऐसी आर्थिक शक्ति रही है जिसकी वृद्धि दर कोरोना संक्रमण के सबसे बुरे दौर में यानी 2020 के दरम्यान भी सकारात्मक रही.

चलिए अब बात कर लेते हैं अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की. आईएमएफ़ ने साल 2021-22 के लिए पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर का अनुमान 1.5 प्रतिशत लगाया है. जबकि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार ने अपनी आर्थिक विकास दर का अनुमानर 2.1 प्रतिशत लगाया था.

प्रस्तुति: गुरप्रीत सैनी

वीडियो: दीपक जसरोटिया

ग्राफ़िक: हर्ष साहनी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)