कोरोना से दिल्ली में हालात बिगड़े, इस बार नौजवान और बच्चे ज़्यादा चपेट में

वीडियो कैप्शन, कोरोना से दिल्ली में हालात बिगड़े, इस बार नौजवान और बच्चे ज़्यादा चपेट में

दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर होती दिख रही है. यहां के एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि पहले की तुलना में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है और इस बार नौजवानों-बच्चों को अपनी ज़द में ले रहा है.

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि उनकी सरकार ने बीते तीन दिनों में दो हज़ार बेड बढ़ा दिए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)