भारत-पाकिस्तान के बीच बात बनते-बनते क्यों बिगड़ गई?: वुसत की डायरी

वीडियो कैप्शन, भारत-पाकिस्तान के बीच बात बनते-बनते क्यों बिगड़ गई?

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत से चीनी-कपास आयात को मंज़ूरी नहीं है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि फ़िलहाल भारत के साथ संबंध सामान्य होना मुमकिन नहीं है.

क़ुरैशी ने गुरुवार को इमरान मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, “प्रधानमंत्री इमरान ख़ान सहित पाकिस्तानी कैबिनेट की आम राय है कि भारत जब तक पाँच अगस्त 2019 के एकतरफ़ा फ़ैसले पर दोबारा ग़ौर नहीं करता तब तक दोनों देशों के रिश्ते का सामान्य होना संभव नहीं है.”

उन्होंने ये भी कहा कि कैबिनेट ने भारत से चीनी और कपास के आयात की मंज़ूरी नहीं दी है. कु़रैशी ने बताया कि कैबिनेट ने इकॉनॉमिक कॉर्डिनेशन कमेटी के सुझाव पर विचार किया और कहा कि अभी इस मामले में और ग़ौर किए जाने की ज़रूरत है.

बुधवार को इकॉनॉमिक कॉर्रडिनेशन कमेटी से सुझाव दिया था कि पाकिस्तानी व्यापारियों को भारत से चीनी, कपास और सूत के आयात की इजाज़त दी जानी चाहिए. लेकिन गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उस सुझाव को ख़ारिज कर दिया.

भारत ने पाँच अगस्त 2019 को भारत प्रशासित कश्मीर को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले विशेष दर्जे को ख़त्म कर दिया था और उससे राज्य का दर्जा भी छीनते हुए उसे दो केंद्र प्रशासित राज्य में बदल दिया था.

पाकिस्तान के कराची शहर से वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान की टिप्पणी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)