म्यांमार की हिंसा पर भारत की चुप्पी के पीछे आख़िर क्या मजबूरी है?

वीडियो कैप्शन, म्यांमार की हिंसा पर भारत की चुप्पी के पीछे आख़िर क्या मजबूरी है?

म्यांमार में सैन्य प्रशासन के ख़िलाफ़ जारी विरोध प्रदर्शनों और अब तक 400 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत पर अमेरिका समेत दूसरे कई पश्चिमी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. लेकिन ऐसा लगता है कि इस मामले में भारत सरकार अब तक ख़ामोश है. म्यांमार में शनिवार को सेना की कार्रवाई पर औपचारिक रूप से अब तक भारत का कोई बयान सामने नहीं आया है. इस साल फरवरी में सैन्य तख़्तापलट के बाद से थोड़ी बहुत प्रतिक्रियाएँ आई हैं, लेकिन वो भी दबी-दबी सी.

स्टोरी: ज़ुबैर अहमद

आवाज़: विशाल शुक्ला

वीडियो एडिटिंग: शुभम कौल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)