नांदेड़ हिंसाः सिख समुदाय और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प क्यों हुई?

वीडियो कैप्शन, नांदेड़ हिंसाः सिख समुदाय और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प क्यों हुई?

महाराष्ट्र के नांदेड़ इलाके में सिख समुदाय और पुलिस के बीच झड़प हो गई. सिख समुदाय के लोग ‘होला मोहल्ला’ कार्यक्रम के तहत ‘हल्ला बोल’ यात्रा निकाल रहे थे.

इस साल प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए इस यात्रा की मंज़ूरी नहीं दी. ऐसे में गुरुद्वारा प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने गुरुद्वारा परिसर में ही यात्रा निकालने पर सहमति जताई.

हालांकि एक सिख समूह यात्रा को उसके पारंपरिक रूट से ही ले जाना चाहता था. इस समूह के लोग जबरन गुरुद्वारा हज़ूर साहिब से बाहर आ गए. इसके बाद इन लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)