तुर्की में अर्दोआन के फ़ैसले के ख़िलाफ़ महिलाएं सड़कों पर आईं

वीडियो कैप्शन, तुर्की में अर्दोआन के फ़ैसले के ख़िलाफ़ महिलाएं सड़कों पर आईं

तुर्की में महिलाओं के लिए यह हफ़्ता काफी कठिन और चिंताजनक भरा बीता है. पिछले शुक्रवार की आधी रात को राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने एक फ़रमान जारी किया. इसमें कहा गया कि 'महिलाओं के खिलाफ़ हिंसा पर इस्तांबुल समझौते' को अब तुर्की की स्वीकृति नहीं रहेगी.

इस एलान के खिलाफ़ पूरे तुर्की में महिलाएं सड़क पर उतर गई हैं. आगे भी इसका विरोध करने की योजना बनाई जा रही है. यह समझौता कानूनी रूप से बाध्यकारी संधि (काउंसिल आफ यूरोप संधि) है. इसमें घरेलू हिंसा को शामिल किया गया है और अपराधियों को मिल रही कानूनी माफ़ी को ख़त्म किया गया है. 2014 में प्रभावी होने वाले इस कानून में 34 यूरोपीय देश शामिल हैं.

स्टोरी: इसरा यालजिनाल्प

आवाज़: मानसी दाश

वीडियो एडिटिंग: शुभम कौल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)