बंगाल चुनावः ओवैसी की रैली में आए नौजवान क्या बोले?
पश्चिम बंगाल चुनावों में रैलियों का ज़ोर जारी है और हर पार्टी अपनी तरफ़ से कोशिश कर रही है. AIMIM भी इनमें से एक हैं और असदुद्दीन ओवैसी की रैली में ज़्यादातर युवा नज़र आते हैं.
इनकी तादाद 95 फ़ीसदी तक होती है. इन युवाओं से बात कीजिए तो इनके भीतर की नाराज़गी साफ़ दिखती है. ये खुलकर बोलते हैं कि इनके साथ व्यवस्था भेदभाव कर रही है.
ओवैसी के आने पर युवा नारा लगा रहे थे- 'देखो-देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया.'
30 साल के मोहम्मद हमज़ा भी नारा लगा रहे थे. उनसे पूछा कि आप ओवैसी को शेर क्यों कह रहे हैं? इसके जवाब में हमज़ा ने कहा, ''शेर को आप किसी जानवर की तरह मत देखें. संसद में मुसलमानों से भेदभाव करने वाले कई बिल पास हुए. भारत में ख़ुद को सेक्युलर कहने वाली कई पार्टियाँ हैं. लेकिन अगर किसी ने साहस और तर्क के साथ विरोध किया तो वो हमारे शेर ओवैसी साहब ही थे. इतने लोगों के बीच अगर कोई बंदा बोलने का साहस जुटा पा रहा है तो उसमें शेर वाला ही साहस है. हम इसीलिए शेर कहते हैं.''
वीडियो: रजनीश कुमार और रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)