भारत में कोरोना का कहर फिर बढ़ा, 18 राज्यों में नया कोरोना वैरिएंट

वीडियो कैप्शन, भारत में कोरोना का कहर फिर बढ़ा, 18 राज्यों में नया कोरोना वैरिएंट

नेशनल सेंटर फ़ॉर डिसीज़ कंट्रोल का कहना है कि भारत के 18 राज्यों में नए कोरोना वायरस के 771 वैरिएंट मिले हैं. इनमें से 736 यूके वैरिएंट, 34 मामले दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट और एक मामला ब्राज़ीली वैरिएंट का सामने आया है.

भारत सरकार का कहना है महाराष्ट्र और पंजाब चिंता का विषय हैं. और इन दो राज्यों के अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले डराने लगे हैं.

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित दस ज़िलों में से नौ महाराष्ट्र में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इस बारे में ब्योरा दिया. इस बीच नीति आयोग का कहना है कि भारत में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)