You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिहार विधानसभा के अंदर हुई हिंसक झड़प, गरमाई राजनीति
ये बिहार विधानसभा का नज़ारा है. जहां के वीडियो हर जगह वायरल हो रहे हैं.
बिहार विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ हुई मारपीट से पहले दोपहर में पटना की सड़कों पर भी RJD कार्यकर्ताओं और नेताओं की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई.
ताज़ा गतिरोध की जड़ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधियेक 2021 है. जिसे बिहार सरकार ने भारी हंगामे और बवाल के बीच भी मंगलवार को सदन से पास करा लिया. एक ओर सड़क पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता और समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे.
वहीं दूसरी तरफ़ सदन के अंदर विपक्षी विधायक हंगामा कर रहे थे. हंगामे और शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित होती रही. वेल में घुसकर प्रदर्शन कर रहे विधायक स्पीकर की कुर्सी के पास पहुँच गए. स्पीकर के हाथ से बिल की कॉपी छीनकर फाड़ दी गई.
थोड़ी देर बाद सदन के अंदर पुलिस बुला ली गई. पटना के एसएसपी और डीएम दोनो दल-बल के साथ पहुंच गए. पुलिस और प्रशासन के सदन में आते ही विपक्षी विधायकों का प्रदर्शन उग्र हो गया. विधायकों के साथ हाथापाई शुरू हुई और विधानसभा के मार्शल उन्हें घसीट-घसीट कर बाहर ले जाने लगे.
वीडियो: नीरज प्रियदर्शी (बीबीसी हिंदी के लिए)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)