भगत सिंह के जूते और घड़ी संभालने वाला परिवार

वीडियो कैप्शन, भगत सिंह के जूते और घड़ी संभालने वाला परिवार

23 मार्च को भारत में शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है, 1931 में इस दिन भगत सिंह को फांसी दी गई थी.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक परिवार के पास भगत सिंह के जूते और घड़ी हैं. भगत सिंह ने अपना ये सामान हरदोई के अपने साथी जयदेव कपूर को दिया था. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जयदेव कपूर 17 साल तक जेल में बंद रहे.

साल 1994 में जयदेव कपूर का निधन हो गया था. उनका परिवार आज बेहद बुरे हालात में जीवन जी रहा है. जयदेव कपूर के पांच बेटे और एक बेटी है. शहीदों के कार्यक्रम जयदेव कपूर के परिवार को बुलाया तो जाता है लेकिन शासन प्रशासन उनकी हालत सुधारने की सुध नहीं लेता.

वीडियोः मो. आसिम खान फ़ैज़ी, बीबीसी हिंदी के लिए

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)