इस्लामोफोबिया पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने क्या कहा?

वीडियो कैप्शन, इस्लामोफोबिया पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने मुसलमानों के प्रति नफ़रत पर बयान दिया. वो इस्लामोफोबिया से मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले, एक रिपोर्ट में मानवाधिकार आयोग ने पाया कि मुसलमानों के प्रति संदेह, भेदभाव और घृणा किसी महामारी के स्तर तक पहुंच गया है.

इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) में करीब 60 देश सदस्य हैं. इस संगठन ने 15 मार्च को इस्लामोफोबिया से मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)