COVER STORY: सीरिया युद्ध के 10 साल, कैसे क़ायम होगा अमन

वीडियो कैप्शन, COVER STORY: सीरिया युद्ध के 10 साल, कैसे होगा अमन

एक देश दस साल से युद्ध की आग में जल रहा है...सीरिया के शहर दर शहर राष्ट्रपति असद और विरोधियों की लड़ाई में तबाह हो गए हैं.

सिर्फ़ कल्पना ही की जा सकती है कि जिन लोगों का घर बार उजड़ा या जिन्होंने अपनों को खोया उनके दिल का ज़ख़्म आख़िर कितना गहरा होगा. युद्ध की मार झेल रहे इस देश में. चरमपंथ को भी अपना दायरा बढ़ाने का मौका मिल गया.

उनके ख़ूंख़ार मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सीरिया में माकूल माहौल मिल गया... लेकिन जिन बाशिंदों की ज़िदगी ताबाहो-बर्बाद हो गई क्या उनके लिए कोई उमामीद बाक़ी है. कवर स्टोरी में इसी की पड़ताल.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)