ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर पदयात्रा में शामिल हुईं
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व्हील चेयर पर ही नंदीग्राम दिवस के मौके पर टीएमसी की पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा में शामिल हुईं, घायल होने के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम है. खास किस्म के जूते पहनकर वो दोपहर पौने दो बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचीं.
रैली अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में निकली गई है. इस मौके पर ममता ने नंदीग्राम के शहीदों को याद किया. यह रैली हाजरा पहुंचेगी. ममता पूरे रास्ते रैली के साथ हैं.
रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि नंदीग्राम जैसी घटना दोबारा नहीं हो. रैली में टीएमसी के तमाम नेता और कोलकाता के सभी उम्मीदवार शामिल हैं, सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)